केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गोशाला संस्थान को राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटित करने पर शनिवार को यहां महेश वाटिका में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भूमि आवंटन के लिए सार्थक सहयोग करने वाले पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया। समारोह में अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत कीमतराम महाराज, युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, भामाशाह रिखब सोनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष हेमन्त जैन, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस के संगठन महामंत्री रतन पंवार आदि मंचासीन रहे। संस्थान सदस्यों ने अतिथियों का साफा बंधवाकर एवं उपरणा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
केकड़ी: बढ़ते कदम गोशाला संस्थान की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह में मौजूद मेहमान एवं सदस्य।
भाग्य से मिलता है गोसेवा का पुण्य समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि गायों की सेवा करना सबका परम धर्म है। अच्छे संस्कारों एवं प्रभु की कृपा से गोसेवा का पुण्य प्राप्त होता है। बढ़ते कदम गोशाला संस्थान को भूमि आवंटन को लेकर विरोधियों ने कई तरह की बातें कही, लेकिन उन्होंने गोसेवा को ही अपना धर्म मानकर भूमि आवंटन के कार्य को प्राथमिकता दी। सामाजिक मंच समाजसेवा के लिए होते है, यहां राजनीतिक बात करना सही नहीं है। आज उन्हें खुशी है कि गोशाला के लिए जमीन का आवंटन हो गया है और जल्दी ही इसमे निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा।
विरोधियों पर तंज कसते हुए शर्मा ने कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगने वाले कभी उनकी सेवा नहीं करते। उन्होंने न तो कभी गाय के नाम पर वोट मांगा है, न ही भविष्य में गाय के नाम पर कभी वोट मांगेंगे। गोसेवा के लिए वे हमेशा तैयार थे तथा हमेशा तैयार रहेंगे। बढ़ते कदम गोशाला को आदर्श गोशाला बनाया जाएगा। गोशाला निर्माण में उनकी ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इसके लिए फंड की कभी कोई कमी नहीं रहेगी।
केकड़ी: बढ़ते कदम गोशाला संस्थान की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह में मौजूद मेहमान एवं सदस्य।
सहयोग के लिए आगे आए भामाशाह समारोह को संबोधित करते हुए भामाशाह रिखब सोनी ने कहा कि गोशाला निर्माण के लिए उनकी ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। गोशाला के प्रमुख स्तम्भ आनन्दीराम सोमाणी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गोशाला संस्थान द्वारा संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नए आजीवन सदस्यों की घोषणा की तथा उपस्थित लोगों से बढ़—चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान रघु शर्मा ने भी संस्थान की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
भामाशाह कर्णावट परिवार ने 11 लाख रुपए एवं होतचन्दानी परिवार ने नवीन गोशाला परिसर में भव्य मंदिर निर्माण कराने की घोषणा की। आभार संस्थान अध्यक्ष अशोक पारीक ने जताया। इस मौके पर पूर्व सरपंच धर्मीचन्द न्याती, युवा नेता धनेश जैन, दिनेश मेवाड़ा, सतीश मालू, संस्थान के पूर्व सचिव महेन्द्र प्रधान, रामगोपाल सैनी, सचिव राजेन्द्र बियाणी, कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल समेत अनेक जने मौजूद रहे। मंच संचालन अन्तरराष्ट्रीय कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने किया।