Friday, August 15, 2025
Homeसामाजिकगोशाला में स्थापित होगी 'पटेल साब' की प्रतिमा, बैठक में लिए अनेक...

गोशाला में स्थापित होगी ‘पटेल साब’ की प्रतिमा, बैठक में लिए अनेक निर्णय

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री केकड़ी गोशाला की साधारण सभा शनिवार को देवगांव गेट बाहर स्थित आगरा कोठी में आयोजित की गई। साधारण सभा की अध्यक्षता गोशाला समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने की। बैठक की शुरुआत में छीतरमल शर्मा ने जयपुर रोड स्थित गोशाला में गोशाला समिति के संरक्षक रहे दिवंगत पटेल रामधन खाखल की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

कमेटी का किया गठन प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम के लिए शिवरतन मून्दड़ा की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। वक्ताओं ने पटेल रामधन खाखल से जुड़े संस्मरण साझा किए। इस दौरान गोशाला के विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई तथा आपसी सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक में मदनगोपाल चौधरी, पूरण कुमार कारिहा, शिवरतन मून्दड़ा, राम अवतार डोडिया, भंवरलाल फतहपुरिया, राधेश्याम विजय, छीतरमल न्याती एवं उप जिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी मंचासीन रहे।

ये रहे मौजूद इस मौके पर एडवोकेट बद्री विशाल दाधीच, बाबूलाल बजाज, आनन्द शारदा, शैलेन्द्र बोरदिया, रामचन्द टहलानी, बालकिशन तेली, रिखबचन्द धम्माणी, रमेश शास्त्री, रतनलाल पारीक, रतन पंवार, कृष्णगोपाल शर्मा, रामसरोवर शर्मा, रामनारायण डांगा, भागचन्द चौधरी, गणेश चौधरी, धनराज चौधरी, गिरधारी चौधरी, दिनेश गर्ग, रामकरण चौधरी, नीरज लोढ़ा, दुर्गेश राठी, ताराचन्द हरवानी, काशीराम विजय, रामनरेश विजयवर्गीय, अमित धूपिया, हरनारायण मंत्री, भैरूलाल तेली, गणेश सिंह भाटी, जगेश्वर प्रसाद शर्मा, सुनील जैन, आनन्द जैन, दिनेश काबरा, राधेश्याम दाधीच, नाथूलाल बलाई, किशन प्रकाश सोनी, राजेन्द्र फतहपुरिया, नोरतमल बियाणी आदि मौजूद रहे। संचालन सुरेंद्र जोशी ने किया।

RELATED ARTICLES