Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजगोसेवा कर कमाया पुण्य, गायों को खिलाया हरा चारा व गुड़

गोसेवा कर कमाया पुण्य, गायों को खिलाया हरा चारा व गुड़

केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति केकड़ी की ओर से मंगलवार को देवगांव गेट स्थित गोशाला में गोसेवा की गई। इस दौरान समिति की सदस्याओं ने गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया। अध्यक्ष डिम्पल बज ने बताया कि पुण्यार्जक बनने का लाभ रतनदेवी, राजमति, पुष्पा, अनिला, अंजना, मधु, वीनू, श्रद्धा कटारिया परिवार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में नीता गदिया, दिप्ती कटारिया, नीतू रांटा, पिंकी बज, इन्दू बाकलीवाल, सुनीता बाकलीवाल, सोनू बैद, अंजू भाल, मंजू गंगवाल, मिनाक्षी टोंग्या, अर्पणा डेवडिया आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES