Friday, March 14, 2025
Homeसामाजिकगोसेवा के लिए समर्पित था पटेल रामधन खाखल का सम्पूर्ण जीवन, प्रतिमा...

गोसेवा के लिए समर्पित था पटेल रामधन खाखल का सम्पूर्ण जीवन, प्रतिमा अनावरण समारोह में बोले वक्ता

केकड़ी, 03 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित किसान छात्रावास में सोमवार को किसान नेता, केकड़ी गौशाला कमेटी के संरक्षक व पूर्व प्रधान दिवंगत पटेल रामधन खाखल की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया मौजूद रहे। अध्यक्षता स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज ने की।
ये रहे विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, दूदू प्रधान रवि चैधरी, किशनगढ़ केवीएसएस अध्यक्ष चेतन चैधरी, अजमेर केवीएसएस अध्यक्ष रूपचंद मारोठिया, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत जैन, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केसर लाल चैधरी, तैराकी संघ अध्यक्ष अनिल व्यास, अजमेर सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष गणेश चैधरी, उप जिला प्रमुख हगामी लाल चैधरी आदि विशिष्ठ अतिथि रहे।

जीवनी पर डाला प्रकाश समारोह में मंत्री कटारिया समेत अन्य वक्ताओं ने दिवंगत खाखल की जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि पटेल रामधन खाखल का सम्पूर्ण जीवन गोसेवा के लिए समर्पित रहा। वे धर्म, संस्कृति व संस्कारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। देवगांव गेट तथा जयपुर रोड पर स्थित दोनों गौशालाए, कृषि उपज मंडी, राजकीय महाविद्यालय समेत अनेक बड़े कार्य दिवंगत खाखल की ही देन है।
अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में अजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष मदन गोपाल चैधरी, अभिमन्यु चैधरी, गोविंद चैधरी, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल, कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष पूरण कुमार कारिहा, उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा, गौशाला की ट्रस्टी सुरेंद्र जोशी, भंवरलाल फतेहपुरिया, एडवोकेट बद्रीविशाल दाधीच, छीतरमल शर्मा, रामगोपाल डांगा, बाजटा जीएसएस अध्यक्ष राजवीर हावा समेत अन्य ने अतिथियों का अभिनंदन किया।

डिजिटल लाइब्रेरी का होगा निर्माण इस मौके पर अतिथियों ने किसान छात्रावास परिसर में स्थापित की गई पटेल साहब की प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं इस अवसर पर पटेल साहब के पुत्र मदनगोपाल चैधरी ने अपने पिता की स्मृति में किसान छात्रावास में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाने तथा छात्रावास में अध्ययनरत सभी छात्रो को निःशुल्क लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस मौके पर समारोह में बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES