केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल की ओर से शुक्रवार को राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का जन्म दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका के नेतृत्व में जयपुर रोड स्थित गोशाला मंक गोमाता को गुड़ व हरा चारा खिलाया। वक्ताओं ने भूपेंद्र यादव के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए जन्मदिवस की बधाइयां दी।
ये रहे मौजूद इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, ज्ञानेशवर व्यास, कन्हैयालाल जेतवाल, रोहित जांगिड़, धनराज चौधरी, रामबाबू सांगरिया, कमल सांखला, ज्ञानप्रकाश राठी, अमन सोनी, दीपक मित्तल, बंटी माली, दावल सिंह, अमन चौधरी, दीपक जोशी, राहुल जोशी, संजय बेनीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
