केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बाजटा ग्राम में राज राजेश्वरी नियां माता रानी मंदिर में चल रहे नवकुण्डीय शतचंडी महायज्ञ में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच राजवीर हावा के नेतृत्व में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम का 21 किलो की माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान गौतम ने संत महात्माओं से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों का चरित्र और मन दोनों पवित्र होता है और आत्म बल की प्राप्ति होती है, आसपास का वातावरण शुद्ध होता है तथा क्षेत्र में शांति व सद्भावना बनी रहती है।
ये रहे मौजूद इस मौके पर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष राजवीर हावा, पूर्व प्रधान किशनलाल बैरवा, पार्षद मनोज कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी, यज्ञ समिति अध्यक्ष कैलाश चंद हावा, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमावत, रामकिशन कुमावत, रामपाल मीणा, मनमोहन कुमावत आदि मौजूद रहे।
गौतम ने नवकुण्डीय शतचण्डी यज्ञ में निभाई भागीदारी, ग्रामीणों ने किया 21 किलो की माला पहना कर स्वागत
