Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, 120 परिवारों को मिला पट्टा...

ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, 120 परिवारों को मिला पट्टा विलेख

केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बघेरा में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न समाज के 120 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी मधुसुदन रतनू, सरपंच लालाराम जाट, पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश सुवालका, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र चौधरी आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

शर्मा के प्रयास रंग लाए पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक ने बताया कि पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिला कलक्टर से 42 बीघा भूमि आबादी में परिवर्तित करवा कर रैगर समाज व माली समाज के 120 परिवारों को पट्टों के रूप में बड़ी सौगात दी है। इस मौके पर प्रहलाद फौजी, रंगरलाल रेगर, लेंसी झंवर, जाकिर अली, गोपीलाल माली समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES