केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में फरार चल रहा युवक शनिवार को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया तथा पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सावर थाना पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई तथा शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावर थानान्तर्गत मेहरुकलां निवासी राकेश कुमार रेगर के खिलाफ एक महिला ने सावर थाना पुलिस में छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज करा रखा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी गांव से फरार चल रहा था। शनिवार को ग्रामीणों को आरोपी युवक गांव में नजर आ गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया तथा सावर थानाधिकारी आशुतोष पाण्डेय को मामले से अवगत कराया। सूचना पर मौके पर पहुंचे हैड कान्स्टेबल बंशीलाल मीणा आरोपी को पेड़ से खोल कर सावर थाने ले गए। जहां उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा महिला से छेड़छाड़ का आरोपी, पेड़ से बांध कर पुलिस को दी सूचना
