केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लगता है इन दिनों ग्रामीण विकास विभाग को ग्रहण लगा हुआ है। पंचायत समिति सदस्यों द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर विरोध करने के कारण लगातार दूसरी बार पंचायत समिति की विशेष साधारण सभा का आयोजन नहीं हो सका। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने सामूहिक रूप से विशेष साधारण सभा का बहिष्कार किया तथा अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंप कर 9 सूत्री मांग पत्र के बारे में अवगत कराया।
केकड़ी: पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन की प्रति।
जारी रहेगा बहिष्कार ज्ञापन में बताया कि जब तक राज्य सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करती, साधारण सभा का बहिष्कार जारी रहेगा। गौरतलब है कि गत 8 मई 2023 को भी पंचायत समिति सदस्यों के विरोध के कारण विशेष साधारण सभा का आयोजन नहीं हो सका था। इस मौके पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़, उप प्रधान राजू धाकड़, पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष संदीप पाठक समेत कई सदस्य एवं सदस्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इन बिन्दुओं पर होनी थी चर्चा विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू ने बताया कि एजेण्डे के अनुसार पंचायत समिति की विशेष साधारण सभा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 की विस्तृत परियोजना के अनुमोदन एवं राजीव गांधी जल संचय योजना 2.0 की विस्तृत परियोजना के अनुमोदन पर चर्चा होनी थी। लेकिन पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बहिष्कार करने के कारण ग्रामीण विकास से जुड़े इन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा नहीं हो सकी।
ग्रामीण विकास को लगा ग्रहण, लगातार दूसरी बार भी नहीं हो सकी पंचायत समिति की विशेष साधारण सभा
