केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इन्टरनेशनल एकेडमी केकड़ी में मंगलवार को ग्रीन—डे उत्सव विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि एसएन न्याती एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रप्रकाश दुबे ने पौधरोपण किया। अध्यक्षता प्रतिभा दुबे ने की। छात्र-छात्राओं ने तिलक एवं माला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रारम्भ में अलिना एवं ग्रुप ने स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति दी। बच्चों ने भाषण, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, मूक नाटिका आदि प्रस्तुत की। वक्ताओं ने हरियाली एवं पेड़ों का महत्व बताया।
इस दौरान डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा, सहायक आचार्य रणवीर सिंह सोढ़ी ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की रूपरेखा मे अध्यापिका स्वाति जैन, ज्योति साहू, सीमा कुमारी शर्मा, अध्यापक वेदान्त, चिन्टू एवं प्रदीप ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की तैयारियां चांदनी कपूर व गीता कपूर ने करवाई। संचालन अर्जुन गौड़, तौफिक मंसूरी एवं सुनिधि राजावत ने किया। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले श्रेष्ठ विद्यार्थियों को 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जाएगा।
ग्रीन—डे पर मूक नाटिका के माध्यम से दिया हरियाली का संदेश, प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी: ग्रीन—डे पर मूक नाटिका प्रस्तुत करते विद्यार्थी।