Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजग्रेनाइट कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार चोरी, सीसीटीवी में दर्ज...

ग्रेनाइट कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार चोरी, सीसीटीवी में दर्ज हुई पूरी वारदात

केकड़ी, 1 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इन दिनों केकड़ी क्षेत्र में वाहन चोरों के हौसले बुलंद है। पिछले दिनों में दोपहिया वाहन चोरी की अनेक घटनाएं हो चुकी है। बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्रेनाइट कारोबारी के घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलसिंहा हाल सापण्दा रोड केकड़ी निवासी मदन गुर्जर पुत्र हरजी गुर्जर ने केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीती रात वह अपनी क्रेटा कार घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। सुबह उठा तो घर के बाहर से कार नदारद थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें ग्रे कलर की कार में बैठ कर आए दो नकाबपोश बदमाशों की करतूत साफ नजर आ गई। बदमाशों ने डुप्लीकेट चाबी से कार का दरवाजा खोला और उसमे प्रवेश कर लिया। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद कार स्टार्ट हो गई और बदमाश कार को लेकर सापण्दा रोड बाइपास की तरफ चले गए। उन्होंने आसपास सहित हर संभव स्थानों पर कार की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। गुर्जर ने बताया कि कार में आवश्यक दस्तावेज आदि भी रखे हुए थे, चोर उन्हें भी साथ ही ले गए। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES