Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजघर के बाहर खड़ी लक्जरी कार पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सीसीटीवी...

घर के बाहर खड़ी लक्जरी कार पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सीसीटीवी में दर्ज हुई पूरी वारदात

केकड़ी, 15 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां छगनपुरा इलाके में कार को साइड देने की बात पर हुई मामूली कहासूनी के बाद एक युवक ने घर के बाहर खड़ी लक्जरी कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आगजनी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

साइड की बात पर हुआ झगड़ा छगनपुरा निवासी देवेन्द्र सैनी पुत्र सत्यनारायण सैनी ने सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत रात्रि को लगभग 11.30 बजे वह छगनपुरा स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार के चालक ने अपना नाम खुशीराम चौधरी कोटड़ी बताते हुए साइड की बात को लेकर झगड़ा किया तथा उसकी गिरेबान पकड़ ली। कार में बैठे आशीष टेलर ने चालक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और झगड़ा करता रहा। वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल समझा बुझाकर कार चालक को वहां से रवाना किया। कार चालक ने वहां से जाते हुए जान से मारने व परिणाम भुगतने की एलानियां धमकी दी।
केकड़ी: घर के बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल डालता आरोपी।

आग लगाने के बाद मौके से भागा आरोपी झगड़े की घटना के बाद आरोपी युवक ने मोहल्ले के तीन चार चक्कर लगाए। रात को जब सभी परिवारजन सो गए। लगभग 2.05 बजे युवक ने कार के अगले हिस्से पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद हुए तेज धमाके से परिवारजन की नींद खुल गई। बाहर आकर देखा तो कार धूं—धूं कर जल रही थी तथा आरोपी युवक वहां से भाग रहा था। मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परिवारजन ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमे आरोपी युवक की करतूत साफ नजर आ गई। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES