Friday, August 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिघर-घर विराजे गणपति, दस दिन रहेगी पूजा अर्चना की धूम

घर-घर विराजे गणपति, दस दिन रहेगी पूजा अर्चना की धूम

केकड़ी, 19 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर में गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार को परम्परागत हर्षोल्लास से मनाया गया। घर-घर में गणपति की स्थापना की गई। सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर, चारभुजा मंदिर के समीप स्थित बड़गणेश मंदिर, बीजासण माता मंदिर के समीप स्थित गणेश मंदिर सहित अनेक मंदिरों में भगवान गजानन की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

दर्शनार्थियों का लगा तांता सुबह से ही गणेश मंदिरों पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। भगवान गणेश के मोदक का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ कस्बे में विभिन्न स्थानों पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। यहां आगामी दस दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी तथा विविध आयोजन होंगें।

RELATED ARTICLES