केकड़ी, 28 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र में घर पर अकेली देखकर किशोरी को जबरन कार में ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता का आरोप है अपहरणकर्ता घर में रखे अस्सी हजार रुपए भी साथ ले गए। सरवाड़ थाना पुलिस ने किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर चार पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
गाड़ी में ले गए आरोपी सांपला गेट, सरवाड़ निवासी पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 साल की बेटी घर पर अकेली थी। तभी नीरज भील निवासी अजमेर व इनके साथ 4-5 अन्य व्यलक्तिा गाड़ी लेकर आए। बेटी को बहला फुसला कर जबरन गाड़ी में पटक कर ले गए। घर पहुंचने पर पड़ोसियों ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी घर में रखे कपास व भैंस बेचने से आए करीब अस्सीी हजार रुपए भी साथ ले गए।
घर पर अकेली देख नाबालिग किशोरी का किया अपहरण, अस्सी हजार रुपए भी गायब, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
