Site icon Aditya News Network – Kekri News

घर पहुंचने से पहले लुट गई परिवार की खुशियां, मौत ने रोक लिया रास्ता

सावर: दुर्घटनाकारित करने वाला ट्रक एवं आगे के पहिए में फंसी बाइक।

केकड़ी, 12 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना इलाके में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ का झौंपड़ा निवासी रामदयाल पुत्र सोराम मीणा मंगलवार को सावर से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान देवली की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने गलत दिशा में आकर बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रामदयाल के सिर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई।
अस्पताल में पंचनामा आदि की कार्रवाई करती सावर थाना पुलिस।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया लोगों ने रामदयाल को घायल अवस्था में सावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने रामदयाल के भाई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि रामदयाल खेती बाड़ी का काम करता था तथा उसके एक लड़का और लड़की है।

Exit mobile version