Site icon Aditya News Network – Kekri News

घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, महिला सरपंच समेत एक दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 11 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में महिला सरपंच समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। मानखण्ड निवासी शांति देवी पत्नी रामेश्वर लोहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 8 मार्च 2023 को सुबह लगभग 8 बजे वह अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी। इसी दौरान मानखण्ड सरपंच लाली देवी बैरवा, दुर्गा देवी बैरवा, रामपाल बैरवा, बनवारी बैरवा, मनराज बैरवा, ऋषिराज बैरवा, राकेश बैरवा, रामदेव बैरवा, विक्रम बैरवा, कैलाश बैरवा, सुरेश बैरवा, लच्छू बैरवा व रमेश बैरवा ने हाथों में लकड़ी, सरिया व कुल्हाड़ी लेकर घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया तथा प्रार्थी शांति देवी के साथ मारपीट की।

पहले भी हो चुकी है मारपीट रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों द्वारा पहले भी गांव से बाहर निकालने की धमकी देते हुए महिला के साथ मारपीट की जा चुकी है। इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट भी दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उनके हौसले बुलंद है। पुलिस ने महिला सरपंच लाली देवी बैरवा, उसके पति ऋषिराज बैरवा समेत कुल 13 जनों के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version