केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने विवाहिता के साथ दुराचार का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति किसी अन्य प्रकरण में अजमेर केंद्रीय कारागृह जेल में बंद है। गत 7 अगस्त को रात्रि में वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। पति की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर मोग्यों की ढाणी शम्भूनगर निवासी दयाराम मोग्या पुत्र जगदीश बाड़ को कूद कर घर में प्रवेश कर गया। आरोपी ने कमरे में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी तथा दुराचार का प्रयास किया। शोर मचाने पर दूसरे कमरे में सो रहे ससुर व देवर दौड़कर आए। लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग छूटा। घटना के अगले दिन जब वह अपने ससुर व देवर के साथ पति की जमानत करवाने केकड़ी कोर्ट में आई हुई थी। उस दौरान भी आरोपी ने गाली गलौज की तथा किसी तरह की कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में सो रही विवाहिता के साथ दुराचार का प्रयास, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
