केकड़ी, 8 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजुल महिला मंडल की बैठक बोहरा कॉलोनी स्थित नेमिनाथ मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन कर चन्द्रकला जैन को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया। अन्य कार्यकारिणी में शकुंतला रांटा को संरक्षक, नीतू सिंहल को मंत्री, नयनतारा गुलगांव को महामंत्री, चन्द्रकांता कुहाड़ा को कोषाध्यक्ष, अलका गोरधा को सह मंत्री, मंजू बघेरा व आरती बघेरा को उपाध्यक्ष, टीना रोपां को सह कोषाध्यक्ष, मंजू जूनियां को प्रचार मंत्री, सरस्वती सावर को सह प्रचार मंत्री एवं अरुणा बंसल को सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का प्रभारी बनाया गया।
गूंजे भक्तामर के श्लोक शुरुआत में भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन किया गया। महिला मंडल की ओर से पूर्व अध्यक्ष अरुणा बंसल एवं पुरानी व नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रकला जैन ने कहा कि समाज हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सब को साथ लेकर चलने से ही इच्छित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
चंद्रकला जैन बनी राजुल महिला मंडल की अध्यक्ष, समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की जताई प्रतिबद्धता
