केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मसाणिया राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के परिवार को स्थाई सुरक्षा देने की मांग को लेकर भक्त मण्डली के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़ को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर मांगों से अवगत कराया। चन्द्रप्रकाश दुबे ने बताया कि मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को 10 दिसंबर को मंदिर में जान से मारने की धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ। चंपालाल महाराज पिछले 45 वर्षों से समाज उत्थान एवं सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए विभिन्न अभियान चल रहे हैं।
कई बार कर चुके है परेशान इन्हीं अभियानों के तहत उनके लाखों श्रद्धालु भक्त एवं अनुयायी अंधविश्वास तथा नशा मुक्त होकर अपना और अपने परिवार का जीवन स्तर सुधार चुके हैं। कुछ समाज कंटकों को यह बात नागवार गुजरती है। इसी कारण ऐसे लोग बार-बार उन पर हमला करवा कर परेशान कर रहे है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अज्ञात समाजकंटकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए तथा महाराज के परिवार को स्थाई सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
चंपालाल महाराज को सुरक्षा देने की मांग, भक्तों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
