Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजचकमा देकर उचक्के ने उड़ाई जेब से नकदी, केसीसी के पैसे जमा...

चकमा देकर उचक्के ने उड़ाई जेब से नकदी, केसीसी के पैसे जमा कराने आया था किसान

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टेंड इलाके में बुधवार को अज्ञात उचक्के ने एक किसान को निशाना बनाते हुए उसकी जेब से पचास हजार रुपए पार कर लिए। सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरु की। पुलिस के अनुसार काली तलाई का खेड़ा निवासी बजरंग लाल जाट बुधवार को खरीददारी करने तथा केसीसी के पैसे जमा करवाने अपने परिजन के साथ केकड़ी आया हुआ था। खरीददारी कर वह अपने परिजन को गांव की बस में बैठाने बस स्टैण्ड आ गया।

केकड़ीः पीड़ित बजरंग लाल जाट

इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उसके कुर्ते की जेब में रखे पचास हजार रुपए पार कर लिए। परिजन को बस में बैठा कर जब उसने अपनी जेब संभाली तो रुपए गायब मिले। जेब से रुपए गायब होने का पता चलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने उचक्के की तलाश की मगर उचक्के का कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में पीड़ित ने केकड़ी शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर अज्ञात उचक्के का पता लगाने की गुहार लगाई। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल उचक्कों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

RELATED ARTICLES