Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिचरम पर पहुंचा चुनाव प्रचार, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थकों ने...

चरम पर पहुंचा चुनाव प्रचार, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थकों ने वाहन रैली में दिखाया जोश

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थन में बुधवार को भाजपा एवं भाजयुमो के तत्वावधान में वाहन रैली निकाली गई। रैली को भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, विधानसभा प्रवासी एवं पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर, उत्तरप्रदेश के एमएलसी अंगद कुमार सिंह, पूर्व प्रधान रिंकूकंवर राठौड़, वीरभद्र सिंह बघेरा सहित अन्य नेताओं ने भाजपा की झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

इन मार्गों से निकली रैली वाहन रैली राजपुरा रोड स्थित भाजपा कार्यालय नीलम मैरिज गार्डन से रवाना हुई। जो राजपुरा रोड चौराहा, जूनिया गेट, मंडी गेट, बघेरा रोड, भट्टा कॉलोनी, देवगांव गेट, घंटाघर, सदर बाजार, गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, हरिजन बस्ती, भैरु गेट, बड़ा गुवाड़ा, सरसड़ी गेट, बस स्टैंड, कचहरी, नगर पालिका रोड, बिजासण माता मंदिर, अजमेर रोड पीर बाबा, काजीपुरा, तेलियान मंदिर, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, जूनिया गेट होते हुए वापस नीलम मैरिज गार्डन पहुंच कर सम्पन्न हुई।
केकड़ी: भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थन में निकाली गई वाहन रैली को भाजपा की झण्ड़ी दिखाकर रवाना करते भाजपा नेता।

सभा में गरजी रिंकूकंवर रैली के दौरान घण्टाघर पर सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान रिंकूकंवर राठौड़ ने कांग्रेस शासन पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि जनता की सेवा करता है, लेकिन यहां कांग्रेस राज में चुने हुए जनप्रतिनिधि ने सेवा करने के बजाए उनके पुत्र ने राजा की तरह व्यवहार किया। जनता इसे किसी भी सूरत में भूलने वाली नहीं है।

इन गांवों में किया जनसम्पर्क शत्रुघ्न गौतम ने बुधवार को कणौंज, सापण्दा, अजगरी, अजगरा, पीपरोली (नयागांव), शोकलिया, माधोपुरा, शोकली, केसरपुरा, सराना, रामखेड़ी, खेड़ीशंकर, सांपली, कल्याणपुरा, गोपालपुरा, श्यामपुरा, सूंपा व सांपला आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने शत्रुघ्न गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन का अंत करने का समय निकट आ गया है। इसके लिए आगामी 25 नवम्बर को अधिकाधिक मतदान कर भाजपा को भारी बहुमत से विजय दिलानी है।
केकड़ी: गांवों में जनसम्पर्क करते भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम।

फल व गुड़ से तौला जनसम्पर्क के दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा अनेक स्थानों पर फल व गुड़ से तौला। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहे। जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम गुरुवार को उन्दरी, गोविन्दपुरा, देवपुरा, शंकरपुरा, मोड़ी, जसवन्तपुरा, नाडी, सावर, बनेडिया, आमली खेड़ा, आमली, लोधा का झोपड़ा, चीकल्या, गोरधा, शोक्या का खेड़ा व कीड़वों का झोपड़ा आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे। इसी के साथ वे जांगिड़ समाज की ओर से विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES