Site icon Aditya News Network – Kekri News

चलती बस से हाथ बाहर निकालना पड़ा भारी, धड़ से अलग होकर नीचे गिरी बांह

केकड़ी: घटना की जानकारी लेती सरवाड़ थाना पुलिस।

केकड़ी, 04 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चलती बस में खिड़की से हाथ बाहर निकालना महिला के लिए भारी पड़ गया। दूसरी तरफ से आ रहे ट्रेलर में रखे पत्थर के ब्लॉक की चपेट में आने से महिला का दायां हाथ धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। महिला को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धुवालियां निवासी पूजा भील (20) पत्नी खुशीराम भिनाय थानान्तर्गत देवलियां में ईंट भट्टे पर कार्य करती है। गुरुवार को वह केकड़ी से बिजयनगर के मध्य चलने वाली निजी बस में बैठकर केकड़ी आ रही थी। गर्भवती होने के कारण बस यात्रा के दौरान उसका जी मिचलाने लगा।
केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचाररत पूजा भील।
अजगरा के समीप हुआ हादसा अजगरा के समीप उल्टी जैसा मन होने पर उसने ज्योंहि खिड़की से गर्दन व बांंह बाहर निकाली। उसकी बांह केकड़ी से किशनगढ़ जा रहे ट्रेलर में रखे मार्बल ब्लॉक की चपेट में आ गई। महिला कुछ समझती इससे पहले ही चंद क्षणों में महिला का दायां हाथ धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। महिला को गंभीर अवस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस के एएसआई रामधन मीणा मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version