केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सूरजपोल गेट स्थित हजरत सैयद अशरफ अली सरकार का दो दिवसीय सालाना उर्स मंगलवार को शुरू होगा। दरगाह कमेटी के अल्ताफ हुसैन रंगरेज ने बताया कि दोपहर में अजमेरी गेट से बैण्ड बाजों के साथ चादर का जुलूस निकाला जाएगा। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह परिसर पहुंच कर सम्पन्न होगा। यहां मगरीब की नमाज से पहले मजार पर मखमली चादर पेश की जाएगी। रात्रि में महफिल—ए—कव्वाली का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली के आलिम आरिफ एवं जयपुर के राजा कव्वाल एक से बढ़कर एक कलाम पेश करेंगे। बुधवार को दोपहर में कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। बाहर से आने वाले जायरीन के लिए कमेटी द्वारा लंगर का इंतजाम किया गया है।
चादर के जुलूस के साथ होगा दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज, कलन्दर दिखाएंगे हैरत अंगेज करतब
