केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने चाय की केबिन की आड में नशे का कारोबार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि भिनाय थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर रावत पेट्रोल पम्प के आगे नसीराबाद रोड पर चाय की केबिन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बिक्री की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के निर्देशन में भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मय पुलिस जाब्ता बान्दनवाड़ा की सरहद के समीप उपरोक्त बताए पते पर पहुंचे।
बरामद हुई स्मैक पुलिस दल ने चाय की केबिन चला रहे सत्यनारायण वैष्णव को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में वैष्णव की जेब में प्लास्टिक की थैली में रखी 11.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। परमिट व लाइसेंस आदि के बारे में पूछने पर वैष्णव ने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जोरावरपुरा निवासी सत्यनारायण वैष्णव उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने में भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल बनवारी, महेश, मनमोहन व अमरचन्द ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
चाय की केबिन में नशे का कारोबार, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
