Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिचारधाम की यात्रा पर निकले पदयात्री के धोए चरण, किया सम्मान

चारधाम की यात्रा पर निकले पदयात्री के धोए चरण, किया सम्मान

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेलमगरा (राजसमंद) से चारधाम की यात्रा के लिए निकले पैदल यात्री का केकड़ी पहुंचने पर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान पुराना कोटा रोड स्थित भंडारे के कार्यकर्ताओं ने पदयात्री के चरण धोए तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया। रेलमगरा निवासी किशन गाडरी ने पांच दिन पहले चारधाम की यात्रा के लिए पैदल कूच किया था। मंगलवार को वे केकड़ी पहुंचे। यहां ज्योतिबा फूले सर्किल पर बाबा रामदेव भंडारे से जुडे़ लालाराम, सीताराम, सत्तू सैनी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने गाडरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा भण्डारे में ले जाकर पाद प्रक्षालन किए।

केकड़ीः रेलमगरा से चारधाम की यात्रा पर निकले पदयात्री किशन गाडरी के पाद प्रक्षालन करते कार्यकर्ता।

आयोजन में पार्षद लोकेश साहू, सुरेश साहू, दशरथ साहू, आर्यन सोनी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस कार्य में टैक्सी एसोसिएशन ने भी सहयोग किया। इस मौके पर रामावतार जाट, प्रधान सैनी, कैलाश माली, मोनू वैष्णव, विकास जांगिड़, सेठी माली, नवीन, महावीर वैष्णव, सीटू साहू, रोहित राठी, दशरथ जाट, छोटू रेगर, पप्पू माली, विष्णु साहू, बद्री माली, लक्की साहू, ऋषिराज जाट, केदार माली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES