Site icon Aditya News Network – Kekri News

चारभुजानाथ के लिए बनाएंगे चांदी की नई पोशाक, विमान का भी होगा निर्माण

केकड़ी: श्री चारभुजानाथ की श्रृंगारित प्रतिमा।

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री चारभुजा मंदिर प्रबंध कारिणी समिति की आवश्यक बैठक अजमेर रोड स्थित तहसील कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पदेन अध्यक्ष एवं तहसीलदार राहुल पारीक ने की। सचिव अनिल दत्त शर्मा ने गत बैठक की कार्यवाही का पठन किया तथा नए सदस्यों का परिचय कराया। रमेश सागरिया ने भगवान चारभुजा नाथ के लिए चांदी की नई पोशाक बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर धर्मप्रेमी भक्तों ने एक किलो चांदी उपलब्ध करवाने की घोषणा की। पूर्व कोषाध्यक्ष से रिकॉर्ड व चार्ज लेने के क्रम में पूर्व नायब तहसीलदार श्रवणसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया। पुजारियों के चार्ज लेनदेन के लिए रविंद्र पाराशर को अधिकृत किया गया। इसी प्रकार ठाकुर जी के नए विमान का निर्माण करने के लिए महावीर जांगिड़ को प्रभारी बनाया गया। मरम्मत कार्यों का तकमीना बनाकर कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, विजेंद्र पाराशर, रमेश सागरिया, रविंद्र पाराशर, नंदकिशोर पाराशर, एडवोकेट सूर्यकांत दाधीच, एडवोकेट अशोक पालीवाल, नवीन सोनी, अशोक सोनी, लादूराम चौधरी, महावीर सोनी, मुकेश मूंदड़ा, शिवराज जाट, हितेश व्यास, गिरिराज पाराशर, पप्पू जांगिड़, विजय सिंह, सुरेंद्र चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों समेत अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version