Site icon Aditya News Network – Kekri News

चारभुजानाथ को धारण कराएंगे चांदी की नई पोशाक, जलझूलनी एकादशी पर होंगे विविध आयोजन

केकड़ी: श्री चारभुजानाथ की श्रृंगारित प्रतिमा।

केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चारभुजा मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की आवश्यक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में जलझूलनी एकादशी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। सचिव अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि जलझूलनी एकादशी के अवसर पर 6 सितंबर को घंटाघर से चारभुजा मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के पदेन अध्यक्ष एवं तहसीलदार राहुल पारीक, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी एवं पोशाक निर्माण के सूत्रधार रमेश सागरिया विधिवत पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना करेंगे। शोभायात्रा की रवानगी से पहले चांदी की पोशाक तैयार करने वाले निर्माणकर्ताओं का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जाएगा।

शोभायात्रा के चारभुजा मंदिर पहुंचने के बाद भगवान को चांदी की पोशाक धारण कराई जाएगी। आरती के बाद चांदी की पोशाक निर्माण में सहयोग करने वाले सभी भामाशाओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक में महावीर सिंह भाटी, नंदकिशोर पाराशर, शिवचरण पालीवाल, अशोक सोनी, ओमप्रकाश मून्दड़ा, मुकेश मुन्दड़ा, विजेंद्र पाराशर, जगदीश खंडेलवाल, रामदेव सोनी, नीरज सोनी, परमेश्वर जाट, दिनेश नागा, रामगोपाल सैनी आदि ने सुझाव दिए। रमेश सागरिया ने बताया कि आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण कर दिया गया है।

Exit mobile version