Friday, August 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिचारभुजा नाथ की प्राचीन प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, बहाई भजनों की रसगंगा

चारभुजा नाथ की प्राचीन प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, बहाई भजनों की रसगंगा

केकड़ी, 04 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चारभुजा मंदिर पुजारी संघ के तत्वावधान में रविवार को यहां पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर में दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में मंदिर के पुजारियों ने चारभुजा नाथ की प्रतिमा का अभिषेक किया। पंडित रामचरण शास्त्री ने अभिषेक पूजा करवाई। इस दौरान भक्त मण्डली ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। अभिषेक के बाद चारभुजा नाथ की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार व आरती के बाद पंचामृत का प्रसाद वितरित किया गया। चारभुजा नाथ की प्रतिमा के अभिषेक व श्रृंगार में ओसरा पुजारी अभिषेक पाराशर, सुरेश पाराशर, रामपाल पाराशर, श्याम सुन्दर पाराशर, दामोदर पाराशर, राजेश पाराशर, जामवंत पाराशर, लव पाराशर, शंकर पाराशर, संजय पाराशर आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES