केकड़ी, 4 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी द्वारा जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सकों व सीए का सम्मान किया गया। लायंस क्लब केकडी के निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन एस.एन. न्याति ने बताया कि विकास माहेश्वरी सीए, दीपक गोयल सीए, डॉ वंदना अग्रवाल, डॉ आशीष बाकलीवाल, डॉ अर्पणा बाकलीवाल व डॉ सुरेश अग्रवाल का अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी ने माला पहनाकर, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं कोषाध्यक्ष लायन विनय पाण्ड्या ने हार पहनाकर सम्मान किया। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि समारोह के बाद साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। आगामी 31 जुलाई को पदस्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर उदयपुर राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराएंगे। आगामी 9 व 10 जुलाई को भीलवाड़ा में आयोजित प्रान्तीय पदस्थापना समारोह में अधिकाधिक सदस्यों को ले जाने का निर्णय किया गया। इस मौके पर पदम रांटा, विनय कटारिया, निरंजन चौधरी, जगदीश फतेहपुरिया, सतीश मालू, राकेश कासलीवाल, अरुण शाह, दिनेश गोठवाल, मुरारी गर्ग, शैलेंद्र वाधवानी, दिनेश मेवाड़ा, आशाराम जांगिड़, चेतन भगतानी समेत क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
चिकित्सकों व सीए को नवाजा, साधारण सभा में लिए अनेक निर्णय
