Site icon Aditya News Network – Kekri News

डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने निभाया सामाजिक सरोकार, रक्तदान शिविर में की भागीदारी

केकड़ी: चिकित्सक दिवस पर रक्तदान करते चिकित्सक।

केकड़ी, 1 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ओस्तवाल फोम्केम इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस दौरान चिकित्सकों एवं ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के रक्तदाताओं ने कुल 81 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। पीएमओ डॉ.  गणपतराजपुरी ने बताया कि इस दौरान कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के स्टेट मैनेजर रामराज शर्मा एवं मार्केटिंग डायरेक्टर जयपुर अरविंद जैन ने सेवारत सभी डॉक्टरों का सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पुरी ने सभी डॉक्टर्स को अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना रहा कि रोगी व चिकित्सक के मध्य एक खास रिश्ता होता है। दोनों एक दूसरे को भगवान की तरह पूजते है। इस मौके पर डॉ. गणपतराज पुरी, डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. मानसिंह बैरवा, डॉ. एम.के. जैन, डॉ. प्रतीक आदि ने रक्तदान किया। आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ. अभिषेक पारीक, डॉ. प्रीति निमेडिया, डॉ. मीनाक्षी धाकड़, डॉ. राजकुमारी मीना, डॉ. डी.डी. गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़, काउंसलर विनोद साहू आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version