Wednesday, March 12, 2025
Homeसामाजिकचिकित्सक ने जन्मदिन को बनाया खास, चहुंओर हो रही प्रशंसा

चिकित्सक ने जन्मदिन को बनाया खास, चहुंओर हो रही प्रशंसा

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बीसीएमओ कार्यालय में कार्यरत डॉ. राजेंद्र सिंह यादव ने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया है। यादव ने बताया कि उन्होंने पहली बार वर्ष 2005 में रक्तदान किया था तथा इसके बाद से वे अब तक कुल 13 बार रक्तदान कर चुके है। उन्होंने कहा कि जनहित में यह कार्य लगातार जारी रहेगा। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि रक्तदान की मुहिम में हर वर्ग के व्यक्ति को जुड़ना चाहिए। सभी का सहयोग मिलने पर ही रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। रक्तदान कार्य में ब्लड बैंक के डॉ. अभिषेक पारीक, आनन्द पारीक, काउंसलर विनोद साहू, महावीर झांकल आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES