Site icon Aditya News Network – Kekri News

चिरंजीवी शिविर में 708 रोगियों को दिया परामर्श

केकड़ी। यहां अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार को मुख्यमंत्री मेगा चिरंजीवी शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष् निर्मल चौधरी, पार्षद रतन पंवार समेत अन्य अतिथियों ने किया। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि शिविर के दौरान 28 नेत्र रोगियों को भर्ती कर 13 ऑपरेशन किए गए। विकलांगता के 39 प्रमाण पत्र बनाए गए। महिला नसबंदी के 28 एवं पुरुष नसबंदी का 1 ऑपरेशन किया गया। दंत रोग के 21 रोगियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 708 रोगियों की जांच की गई व आवश्यक परामर्श दिया गया तथा ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती किया गया। शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, बीसीएमओ डॉ. संजय जैन, नेत्र रोग सर्जन डॉ. अक्षय सर्राफ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. विजय सैनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कमलेश जांगिड़, पीएमआर डॉ. सुनीता कुलदीप, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मुनेश जैन, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र शर्मा एवं बीपीएम श्यामू रस्तोगी समेत अस्पताल के अन्य स्टॉफ ने सेवाएं दी।

Exit mobile version