केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल राजस्थान स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ ने बुधवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी को ज्ञापन सौंप कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लगे कार्मिकों को संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि संविदा कार्मिकों के हित में सरकार ने संविदा सेवा नियम 2022 नियम लागू किया है। लेकिन एनआरएचएम द्वारा जारी सूची में चिरंजीवी योजना में कार्यरत कार्मिकों को बाहर रखा गया है। इससे राजस्थान के समस्त स्वास्थ्य मार्गदर्शकों व कार्मिकों में रोष व्याप्त है। इसके विरोध में संघ द्वारा आगामी 27 जनवरी से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्यरत समस्त संविदाकर्मी मौजूद रहे।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्यरत संविदाकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, 27 जनवरी से करेंगे कार्य का बहिष्कार
