Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाचिल्ड्रन कॉर्निवल में बच्चों ने उठाया मनोरंजक कार्यक्रमों का लुत्फ

चिल्ड्रन कॉर्निवल में बच्चों ने उठाया मनोरंजक कार्यक्रमों का लुत्फ

केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इन्टरनेशनल एकेडमी में गुरुवार को चिल्ड्रन कॉर्निवल प्रोग्राम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जोशी, संस्थान निदेशक अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, प्रतिभा दुबे एवं प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने फीता काटकर किया। कॉर्निवल के दौरान मार्च पास्ट, मेजिक शो, मिकी माउस, बैलून शूटिंग, जोकर शो, हॉर्ड राइडिंग आदि का आयोजन किया गया। बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए। सुप्रसिद्ध जादूगर हरीश नैणा ने जादूगरी के हैरतअंगेज करतब दिखाकर बच्चों को रोमांचित कर दिया। संचालन नेहा चर्चिल ने किया।

RELATED ARTICLES