केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चीन में फैल रहे श्वसन रोग को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा केकड़ी जिले के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया। शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर आरआरटी टीम का गठन कर लिया गया है। जिला स्तर पर माॅनिटरिंग के लिए उप मुख्य विकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कन्ट्रोल रूम मोबाईल नंबर 9950177424 स्थापित है जो कि 24 x 7 कार्यरत है। सभी खण्ड स्तर पर आरआरटी का गठन करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा डाटा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. उदाराम ने बताया कि सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को आईपीडी व एसएआरआई रोगियों के सेलेक्टीव केस को बॉयलोजी लैब राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। मरीजों का इन्दाज कर आईएनआईपी पोर्टल पर पी फाॅर्म में रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी के साथ सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को मरीजों के लिए बैड, दवाईयां, आक्सीजन, वेन्टीलेटर एवं एबुलेंस इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए माॅकड्रिल भी करवा ली गई है।
चिकित्सकों को किया जाएगा प्रशिक्षित ओपीडी में मेडिसिन व पीडियाट्रिक विभाग में हाई रिस्क पेशेंट की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है। जिला औषधि समन्वयक को जिले में दवाईयां, लाॅजिस्टिक इन्वेन्टरी एवं उपकरण की व्यवस्था सुचारु रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण की आवश्यकता होने पर चिकित्सकों एवं लैब टेक्निशियन्स को मेडिकल काॅलेज स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड की स्थापना की जाएगी। ओपीडी मे आईएलआई स्क्रीनिंग लिए भी निर्देशित कर दिया गया है। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
चीन में फिर पैदा हुआ सांसों का संकट, जिला कलक्टर ने दिए चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

प्रतीकात्मक फोटो