केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने रविवार को सरवाड़ शहर, भीमड़ावास, काचरिया, अलाम्बू, कंवरपुरा, देवपुरा प्रथम, देवपुरा द्वितीय, कादेड़ा व खवास आदि गांवों दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान समर्थकों ने माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। अनेक स्थानों पर युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा शत्रुघ्न गौतम को फल व गुड़ से तौला।
सोमवार को इन गांवों का होगा दौरा जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम सोमवार को कालाखेत, निमेड़ा, बाढ़ का झोपड़ा, रायनगर, जीतापुरा, प्रतापपुरा, चीतिवास, लक्ष्मीपुरा, पीपल्या, सूरजपुरा, मोटालाव, कुशायता, बिसुन्दनी, किश्नपुरा, छोटी मेहरूं व मेहरूकला आदि गांवों का दौरा करेंगे। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहेंगे।
चुनाव की चर्चाओं ने पकड़ी रफ्तार, सघन जनसम्पर्क से होगा बेड़ा पार
