Site icon Aditya News Network – Kekri News

चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी समन्वय जरूरी, जिला कलक्टर व एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी: जिला स्तरीय बैठक में मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाए। शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस और प्रशासन एक टीम की तरह आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिले की पहचान आपसी प्रेम एवं सौहार्द की रही है। इसे कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने से सहज ही सकारात्मक परिणाम आते है। प्रत्येक शिकायत तथा सूचना को गम्भीरता से लेने की आवश्यकता है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार स्थानीय स्तर से सम्पर्क में रहे।

उपद्रवियों को पाबंद करने की कार्रवाई शुरु शर्मा ने बताया कि विभिन्न वलनरेबल पॉकेट्स का चिन्हीकरण कर उपद्रवी तत्वों को पाबन्द करने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पुलिस द्वारा प्रत्येक घटना पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना कड़ाई से की जाए। प्रत्येक व्यक्ति को एक समान मानते हुए कानूनी प्रावधानों का उपयोग किया जाए। विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का दस्तावेजीकरण करना आवश्यक है। सोशल मीडिया पर भी बराबर नजर रखी जाए। नशीले पदार्थ, अवैध शराब तथा नकदी के परिवहन के सम्बन्ध में खुफिया सूचनाओं का तन्त्र सुदृढ़ रखें। सोशल मीडिया पर चलने वाले सन्देशों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है। कमजोर तबके का मतदान सुनिश्चित करवाना लोकतन्त्र को मजबूत करने का कार्य है। इसके लिए वलनरेबल पैकेट्स के कमजोर तबकों में विश्वास विकसित किया जाए।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दिए निर्देश बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सेक्टर अधिकारी संयुक्त बैठक ले, साथ ही मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण करते रहे। वल्नरेबल, सेंसिटिव तथा क्रिटिकल चिन्हित मतदान केन्द्रों का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़, उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ विकास मोहन भाटी, उपखण्ड अधिकारी सावर छत्रपाल चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत, तहसीलदार बंटी राजपूत समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version