Site icon Aditya News Network – Kekri News

चुनाव के दौरान पुलिस ने विशेष अभियान के तहत की कार्रवाई, नशे का सामान ले जा रहे युवक को दबोचा

केकड़ी: टोडारायसिंह थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब परिवहन का आरोपी।

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने ऑपरेशन नाकास्सी के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है तथा शराब परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रोडूराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विधानसभा चुनावों के दौरान अवैध शराब के उत्पादन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ ऑपरेशन नाकास्सी चलाया जा रहा है।

नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता नाका भासू पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने हनुमान प्रसाद गुर्जर उम्र 28 साल निवासी दाबड़दुम्बा को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास देशी शराब के 48 पव्वे मिले। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रोडूराम, एएसआई सत्यनारायण, हैड कान्स्टेबल कमलेश व कांस्टेबल राजेन्द्र शामिल है। रोडूराम ने बताया कि अवैध शराब के उत्पादन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्यवाई निरन्तर जारी रहेगी।

Exit mobile version