Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनचुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 1 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बघेरा के ग्रामीणों ने गुरुवार को केकड़ी दौरे पर आए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर सहकारी समिति के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गत 27 नवम्बर को सार्वजनिक सूचना दिए बिना बघेरा सहकारी समिति के संचालन समिति के सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। ग्रामीणों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी सूचना चस्पा किए जाने के बाद हुई। इस बारे में वर्तमान अध्यक्ष को भी सूचना नहीं दी गई।

जमकर किया फर्जीवाड़ा इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया तथा एक ही परिवार के 4—5 सदस्यों के नामांकन लेकर नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कर लिया गया। ग्रामीणों ने धांधली की जांच कराने एवं नामांकन प्रक्रिया को रद्द करते हुए नामांकन प्रक्रिया नए सिरे से संपादित करने की मांग की है। इस मौके पर बाबूलाल प्रजापत, ओमप्रकाश सुवालका, गिरधारी यादव, गोपाल चौधरी, गिरधर सिंह राठौड़, प्रहलाद फौजी, भागचंद माली, रामचंद्र रेगर, सत्यनारायण माली, सत्तू माली, हेमराज यादव, गोपाल कीर सहित बघेरा के कई ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES