Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिचुनाव प्रचार की चली बयार, सुनी वोटरों के मन की बात

चुनाव प्रचार की चली बयार, सुनी वोटरों के मन की बात

केकड़ी, 08 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने बुधवार को बिलावटिया खेड़ा, पीपरोली, सुनारिया, अंबापुरा, कुम्हारिया, कचोलिया, कसाणा, डोराई, अजगरी, राजपुरा, मदनपुरा, पिपलाज, कोटडा व देवमंड आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाना होगा। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरुष मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने किया स्वागत इस दौरान समर्थकों ने शत्रुघ्न गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। गौतम को अनेक गांवों में फल व गुड़ से तौला गया तथा जेसीबी से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम गुरुवार को समेलिया, सोमपुरा, इन्द्रपुरा, गणेशपुरा—खीरिया, मरोगला, शोलिया, जीवणपुरा, शेरगढ़, अरवड़, बावड़ी, गणेशपुरा—गोयला, जावला, सूरजपुरा, बांटी व गोयला आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

RELATED ARTICLES