केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है। केकड़ी को जिले की सौगात जैसी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई है। वे जनसम्पर्क के दौरान पीपलाज में ग्रामीणों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि केकड़ी जिले को आदर्श जिला बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। विकास की इसी गति को बरकरार रखने के लिए आने वाली 25 तारीख को अधिकाधिक मतदान कर कांग्रेस को विजयी बनाना होगा। इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया तथा बदाम से तौला।
रथ में बिठाकर निकाला जुलूस जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश नजर आया। ग्रामीणों ने शर्मा को रथ में बिठाकर जुलूस निकाला। इस मौके पर युवा नेता व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, युवा नेता धनेश जैन, सांवरलाल गुर्जर, देवराज गुर्जर, शैतान गुर्जर समेत अनेक जने मौजूद रहे। शुक्रवार को डॉ. रघु शर्मा ने जडाना, खाण्डरा, जोरावरपुरा, भोमाजी का खेड़ा व सातोलाव आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
चुनाव प्रचार ने पकड़ी गति, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा बोले— केकड़ी को जिला बनाने के साथ क्षेत्र का किया अभूतपूर्व विकास

केकड़ी: पीपलाज में प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।