Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनचुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सक्रियता से करना होगा जिम्मेदारियों...

चुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सक्रियता से करना होगा जिम्मेदारियों का पालन

केकड़ी, 08 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कलक्टर कक्ष में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि लंबित कार्यों की क्रियान्विति के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इसी के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए तय समय सीमा में कार्य सम्पन्न हो, ऐसा सुनिश्चित करें। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्य नजर चुनाव आयोग द्वारा कभी भी आचार संहिता लागू करने की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों को कार्य की प्रगति एवं लंबित कार्यों से अवगत कराने के लिए कहा गया।

आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश शर्मा ने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों को सक्रियता के साथ निर्वहन करने को कहा। साथ ही हिदायत दी कि चुनाव संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगामी दिनों में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही आयोग के निर्देशानुसार 24, 48 एवं 72 घंटों के तहत की जाने वाली कार्रवाई को समय सीमा में पालना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, सीएमएचओ डॉ. उदाराम बालोटिया, आरसीएचओ डॉ. दुर्गेश रॉय सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES