केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि कल्याण कॉलोनी निवासी अक्षत सोनी पुत्र शत्रुघ्न सोनी ने रिपोर्ट दी थी कि गत दिनों शाम के समय जब वह दुकान पर अकेला बैठा था। इसी दौरान सब्जी मंडी हाल बस स्टैण्ड निवासी रौनक गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल दुकान पर आया और उसे बुलाकर एक तरफ ले गया। इसी दौरान रौनक ने धक्का देते हुए मारपीट शुरु कर दी। मौका देख कर रौनक उसके गले से 10 ग्राम वजनी सोने की चेन तोड़कर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपी रौनक गोयल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।