केकड़ी, 3 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखण्ड के कणौंज गांव में रविवार को तीन जने चोरी के शक में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने तीनों की जमकर धुनाई की व इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल केकड़ी सिटी पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले चोरों के गिरोह ने गांव के चरागाह से भैंसे चोरी की थी। रविवार को दोपहर के समय वैसे ही युवक चरागाह में घूमते दिखे। ग्रामीणों ने शक के आधार पर तीन युवकों को धर दबोचा और जमकर धुनाई लगा दी। मामले का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को एक खंभे से बांध दिया और इसकी सूचना केकड़ी सिटी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसआई पारुल यादव मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद तीनों को केकड़ी लाकर पूछताछ शुरु की गई। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों के हत्थे चढ़े चोर पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इनके नाम बनवारी, खुशीराम और बंसीलाल बताए जा रहे है।
चोरी के शक में तीन युवक दबोचे, धुनाई के बाद पुलिस को सौंपे
