Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजचोरों के हौसले बुलन्द, भारी आवाजाही वाले इलाके में तोड़े दुकान के...

चोरों के हौसले बुलन्द, भारी आवाजाही वाले इलाके में तोड़े दुकान के ताले, गल्ले व अलमारी से पार की नकदी

केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में इन दिनों चोरों के हौसले बुलन्द है। पिछले चार दिन में अज्ञात चोर नकबजनी व छीनाछपटी की चार बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। सीसीटीवी फुटेज सहित सभी तरह की तकनीकी मदद लेने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। बीती रात एक बार फिर चोरों की टोली ने पुलिस को खुली चुनौती देते बस स्टैण्ड पर अलंकार टेंट हाउस की दुकान के ताले तोड़ कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। भारी आवाजाही वाले इलाके में हुई चोरी की घटना के बाद जोरदार हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
केकड़ी: बस स्टैण्ड स्थित अलंकार टेंट हाउस की दुकान में चोरों द्वारा तोड़ी गई अलमारी।

बस स्टैण्ड पर तोड़े दुकान के ताले प्राप्त जानकारी के बस स्टैण्ड स्थित अलंकार टेंट हाउस के नौकर ने सोमवार सुबह दुकान मालिक अशोक रांटा को फोन पर बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए है तथा शटर ऊंचा हो रखा है। सूचना पर दुकान मालिक ने दुकान आकर देखा तो दोनों तरफ के ताले टूटे हुए थे तथा शटर ऊंचा हो रखा था। शटर को थोड़ा ऊंचा करने पर गल्ले व अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने गल्ले व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए नए पुराने नोटों समेत लगभग 70—80 हजार रुपए पार कर लिए। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई गोपाराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES