केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां देवगांव गेट के समीप स्थित जैन स्कूल के सामने अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। सूचना मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। चोरी की घटना में कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान मकान मालिक के केकड़ी पहुंचने के बाद पता चल सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र मित्तल अपने परिवार सहित पिछले कुछ दिनों से अजमेर गए हुए थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों को मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ नजर आया। नजदीक जाकर देखा तो अंदर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारियों का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। मित्तल के निकटवर्ती रिश्तेदारों के अनुसार चोरों ने बड़ी मात्रा में नकदी जेवर आदि चोरी किए हैं। सूचना मिलने के बाद मकान मालिक वीरेंद्र मित्तल अजमेर से केकड़ी के लिए रवाना हो चुके हैं। वास्तविक नुकसान का पता मित्तल के केकड़ी पहुंचने के बाद चलेगा। बताया जाता है कि आसपास में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इस संबंध में मोहल्ले वासियों ने केकड़ी शहर थाना पुलिस को सूचना दी है।



