Site icon Aditya News Network – Kekri News

चौधरी बने राजस्थान बालिका वर्ग की खो—खो टीम के प्रशिक्षक

शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी की फाइल फोटो।

केकड़ी, 7 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खेलो इंडिया 2021-22 में खो—खो प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 13 जून तक पंचकुला हरियाणा में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान की बालिका वर्ग की टीम मंगलवार को जयपुर से पंचकुला के लिए रवाना हो गई। केकड़ी के अन्तरराष्ट्रीय खेल विशेषज्ञ सत्यनारायण चौधरी को बालिका वर्ग की टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। इनके अलावा राजस्थान खो—खो संघ जयपुर के अशोक कुमार, ओमप्रकाश राठौड़ अजमेर एवं ओमप्रकाश वर्मा जयपुर को तकनीकी अधिकारी लगाया गया है। चौधरी ने बताया कि राजस्थान की टीम में कंचन, महिमा, कोमल, निशा, टीना, दिशा, कल्पना, सिमरन, प्राची, वर्षा, नीतू व ममता शामिल है। कृपा शंकर को मुख्य प्रशिक्षक, सत्यनारायण चौधरी को प्रशिक्षक एवं कमला देवी को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है। संघ की सचिव परवीन बानो ने दल की घोषणा की। इस दौरान डॉ असगर अली चैयरमेन रेफ़री बोर्ड खो—खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दल को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version