Site icon Aditya News Network – Kekri News

छत्तीस कौम का प्यार और विश्वास हमारी ताकत

केकड़ी नगर पालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान गाडिया लौहारों को नि:शुल्क भूखण्ड आवंटन का पत्र देते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।

केकड़ी। यहां पालिका रंगमंच पर गुरुवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गुजरात कांग्रेस प्रभारी, राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने आमजन को राहत प्रदान की। समारोह के दौरान उन्होंने 30 गाडिया लौहार एवं 4 घुमन्तु जाति के लोगों को नि:शुल्क भूखण्ड आवंटन का पत्र देकर लाभान्वित किया। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं पार्षदों ने शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान कृषि भूमि नियमन के 44 पट्टे, 69 के 38 पट्टे, 16 भवन निर्माण स्वीकृती, 36 नामान्तरण प्रमाण पत्र 39 जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए की अनुदान राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 60 हजार रुपए जारी किए गए।

समारोह को संबोधित करते डॉ. रघु शर्मा

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि छत्तीस कौम का विश्वास ही हमारी ताकत है। लोगों का विश्वास और प्यार हमें विकास की गति को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान बिजली, पानी, सडक़, समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों के माध्यम से वंचित लोगों को उनका हक दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि जिस भूमि पर वो अपना व्यवसाय या निवास कर रहा है उसके पास उसका पट्टा हो तथा वो भूमि रिकॉर्ड में उसके नाम हो। लेकिन लम्बी प्रशासनिक प्रक्रिया के चलते अधिकांश व्यक्ति इन सबसे महरूम रहता है। इस प्रकार के सभी व्यक्तियों को एक ही छत के नीचे सर्वसुलभ त्वरित लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान चला कर लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। यह अभियान प्रत्येक दृष्टिकोण से सफल साबित हुआ है। इस मौके पर युवा नेता सागर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, युवा नेता धनेश जैन, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष केसरलाल चौधरी, ओमप्रकाश साहू, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी समेत अनेक पार्षद जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। संचालन सहवरण सदस्य रतन पंवार ने किया। आभार पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने जताया।

Exit mobile version