Monday, September 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजछह माह से फरार टॉप-10 वारंटी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए...

छह माह से फरार टॉप-10 वारंटी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाना

केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने स्थाई वारंटियों व थाना स्तर पर टॉप-10 चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छह माह से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि बाजटा थाना सावर निवासी प्रेमशंकर मीणा पुत्र मांगीलाल 2013 के प्रकरण में वांछित चल रहा था तथा थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची में चिन्हित था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले छह माह से लगातार जगह बदल-बदल कर रह रहा था।

मुखबिर तंत्र से लगाया आरोपी का पता: सावर पुलिस टीम ने अथक प्रयासों और मुखबिर तंत्र की सहायता से प्रेमशंकर मीणा की लोकेशन का पता लगाया और उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के अलावा कांस्टेबल छोटूराम व प्रदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES