Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षाछात्रसंघ चुनावों को लेकर उत्सुकता, निजी कॉलेज ने भी शुरु की तैयारी

छात्रसंघ चुनावों को लेकर उत्सुकता, निजी कॉलेज ने भी शुरु की तैयारी

केकड़ी, 2 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए इस बार कई निजी महाविद्यालयों ने भी छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय किया है। इसी कड़ी में अजमेर रोड बिजासन माता मंदिर के सामने संचालित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में भी इस बार चुनाव कराए जा रहे है। महाविद्यालय प्रशासन ने चुनावों की तैयारियां शुरु कर दी है। चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक विद्यार्थी भी सक्रिय होने लगे है। वे नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से सम्पर्क साध रहे है तथा प्रवेश प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी आने पर उनकी मदद कर रहे है। मंगलवार को विद्यार्थियों ने बैठक कर छात्रसंघ चुनावों के बारे में चर्चा की। विद्यार्थियों का कहना रहा कि छात्रसंघ चुनाव करवाने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रथम सीढ़ी है। छात्रसंघ चुनाव होने से छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलेगा। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरुप कराई जाएगी। चुनाव में भाग लेने वाले विद्यार्थी समय पर अपने दस्तावेज तैयार कर लें। ताकि ऐन वक्त पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

RELATED ARTICLES